दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

घरवालों के घर पर होने के बाद भी चोर ले उड़े लाखों के गहने और कैश - लॉकडाउन में चोरी

लॉकडाउन के बीच भी बदमाश चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक व्यक्ति के घर से 60 हजार कैश, लाखों के गहने और सामान लेकर फरार हो गए.

theft in nagloi area
नांगलोई में चोरी

By

Published : Apr 19, 2020, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक स्कूल कर्मी के साथ चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें घरवालों के घर पर होने के बाद भी कुछ मिनट में चोरों ने कैश और लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर, वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घर से लाखों का सामान चोरी


भूल गया था दरवाजा बंद करना

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के साथ नांगलोई के यादव मोहल्ला इलाके में रहता है और वो सरकारी स्कूल में एक कर्मचारी है. उसने बताया कि शाम के वक्त वो बाजार से सब्जी लेने चला गया था. उस वक्त दरवाजा के बंद करना भूल गया था.


बिखरा पड़ा मिला समान

हालांकि, उस दौरान सभी घरवाले घर पर ही थे. लेकिन जो कुछ देर बाद वह वापस आया तो उसने देखा कि उसके कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ है और लगभग 60 हजार कैश और लाखों के गहने, 3 एटीएम कार्ड, घड़ी आदि समान गायब था.


घरवालों और पड़ोसियों से शुरू की पूछताछ

पुलिस ने मामला दर्ज कर घरवालों और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details