नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक स्कूल कर्मी के साथ चोरी की ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें घरवालों के घर पर होने के बाद भी कुछ मिनट में चोरों ने कैश और लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर, वारदात वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
भूल गया था दरवाजा बंद करना
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो अपने परिवार के साथ नांगलोई के यादव मोहल्ला इलाके में रहता है और वो सरकारी स्कूल में एक कर्मचारी है. उसने बताया कि शाम के वक्त वो बाजार से सब्जी लेने चला गया था. उस वक्त दरवाजा के बंद करना भूल गया था.