नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर बुलंद होता जा रहा है कि अब दिल्ली के मंदिरों में भगवान भी सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहे हैं. बेखौफ बदमाश अब मंदिरों में मूर्ति को भी नहीं छोड़ रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना इलाके से सामने आया है. दरअसल बदमाशों ने दिल्ली के प्रेम नगर थाना अंतर्गत इंद्र एंक्लेव में स्थित शिव कल्याणकारी मंदिर को अपना निशाना बनाया.
चोरों ने मंदिर में दान पेटी से नकदी समते पीतल के बर्तन भी चुरा लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिव कल्याणकारी मंदिर में 35 से 40 हजार की चोरी हुई है. इसके अलावा बदमाशों ने मन्दिर में बनी मूर्ति को निशाना बनाते हुए सीता माता की मूर्ति को भी खंडित किया. बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे के आसपास बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.