नई दिल्लीः कांग्रेस नेता और प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक के घर चोरी का मामला सामने आया है. उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में स्थित उनके आवास पर बीती रात चोरों ने खिड़की का शीशा तोड़कर घुस आए और कई सामान चुरा ले गए. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन से सामान की चोरी हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई.
डॉ. रागिनी नायक ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार फेस वन इलाके में रहती है. बीती रात उनके घर में चोरी हो गई. चोर ने बालकनी से कूदकर घर में दाखिल होने की कोशिश की. जब बालकनी का दरवाजा नहीं खुला तो डायनिंग हॉल की खिड़की का शीशा तोड़कर घर में घुस आए. सोफे और घर की बालकनी की दीवारों पर चोर के हाथ और पैरों के निशान मिले हैं. घटना की सूचना अशोक विहार थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
वहीं कांग्रेस नेता ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह अतिशयोक्ति नहीं है कि हमारी दिल्ली में दिन दूनी और रात चौगुनी गति से अपराध बढ़ रहे हैं. जहां लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता होती है, लोग अपने घरों में अपनी सुरक्षा के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा करते हैं. जहां एक ओर दिल्ली पुलिस लोगों की सुरक्षा का दावा करती है. वहीं दिल्ली में बढ़ रहे अपराध उन दावों की पोल भी खोल रहे हैं.