दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम तीर्थ यात्रा योजना: बुजुर्गों की दूसरी ट्रेन रवाना, माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन - बुजुर्गों की दूसरी ट्रेन रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों की दूसरी ट्रेन को माता वैष्णो देवी के लिए रवाना किया. बादली विधानसभा से जब बुजुर्गों की एसी बस रेलवे स्टेशन के लिए निकली तो इससे पहले बुजुर्गों ने स्थानीय विधायक अजेश यादव को आशीर्वाद दिया.

सीएम तीर्थ यात्रा योजना etv bharat

By

Published : Jul 21, 2019, 1:55 AM IST

नई दिल्ली:सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बुजुर्गों की दूसरी ट्रेन को माता वैष्णो देवी के लिए रवाना किया. बादली विधानसभा से जब बुजुर्गों की एसी बस रेलवे स्टेशन के लिए निकली तो इससे पहले बुजुर्गों ने स्थानीय विधायक अजेश यादव को आशीर्वाद दिया.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद अजय शर्मा भी मौजूद थे.

यात्रा पर बस को रवाना करते लोग

वैष्णो देवी के लिए रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में दूसरी ट्रेन शनिवार की शाम को दिल्ली रवाना हुई. इससे पहले 12 जुलाई 2019 को पहली ट्रेन स्वर्ण मंदिर-वाघा बॉर्डर पर तीर्थ यात्रियों को लेकर गई थी और आज रवाना हुई ट्रेन बुजुर्गों को वैष्णो देवी यात्रा पर लेकर जा रही है.

यात्रियों की प्रतिक्रिया

10 दिन में जाएगी एक ट्रेन
दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा कमिटी के अध्यक्ष कमल बंसल भी इसी ट्रेन से यात्रा पर जा रहे हैं. बंसल ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि अब हर दस दिन में एक ट्रेन बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर लेकर जाए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर आवेदन अमृतसर और वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा के लिए ही आ रहे हैं और अभी इन्हीं रूट्स पर ट्रेन रवाना हो रही है. बुजुर्गों को अपने साथ अटेंडेंट ले जाने की इजाजत है.

'AAP का सराहनीय कदम'
जहांगीरपुरी के एमएलए अजेश यादव और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तकरीबन 40 बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का काम किया है, जो अपने आप में सराहनीय है. इसी कड़ी में एमएलए अजेश यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने जो भी वादे किए हैं उसको पूरा किया है. जिससे बिजली हाफ पानी माफी, स्कूलों में अच्छी व्यवस्था का काम काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details