नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के रोड पर आवारा पशुओं का कब्जा हो गया है. यहां पशुओं के जमावड़े से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. बताया जा रहा है कि इन पशुओं के बीच होने वाली लड़ाई में वाहन चालक और पैदल राहगीर घायल हो रहे हैं. इलाके के लोगों ने इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि, दिल्ली नगर निगम और संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन इस समस्या का हल अभी तक नहीं निकला है.
दरअसल, तिमारपुर विधानसभा के वजीराबाद और जगतपुर रोड पर मेट्रो के चौथे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी वजह से यहां बड़ी संख्या में पशु सड़क पर इकट्ठा रहते हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला को गाय ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई थी.
वजीराबाद आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि सड़कों पर कई सालों से गायों का जमावड़ा है. संबंधित विभागों को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि लोगों के शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा है. लगता है प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है. यही नहीं दिल्ली के कई इलाकों में इसी तरह सड़कों पर आवारा पशुओं का आतंक है. गायों को सड़क से उठाकर फाटक में बंद करने का आदेश न्यायालय की ओर से आ चुका है. इसके बाद भी राजधानी की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा पशु घुमते हैं.