महिला से लूट की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन चोरी, झपटमारी, लूट और हत्या के मामले सामने आते रहते हैं. दिल्ली के रोहिणी जिले के केएन काटजू मार्ग थाना इलाके से एक महिला के साथ चैन स्नैचिंग का ऐसा ही हैरान करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला बीते कल शाम का है. घटना के समय जब एक महिला एक दुकान के पास खड़ी थी उस वक्त एक बाइक पर दो लुटेरे महिला के पास पहुंचते हैं. दोनों में से एक अपनी पिस्टल निकालता है और महिला की चेन स्नैच करता है. इस दौरान महिला अपने आप को बचाते हुए दुकान के अंदर गिर भी जाती है, जिसके बाद दोनों लुटेरे मौके से फरार हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने घोषित भगोड़े को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी में बदमाशों का यह आतंक साफ देखा जा सकता है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बदमाश के हाथ में पिस्तौल मौजूद है, और बदमाश पिस्टल दिखा कर महिला को डराने की कोशिश करता है. हालांकि मौके पर मौजूद लोग लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी करते है, लेकिन वो हथियार लहराते हुए लोगों को डराते हुए मौके से फरार हो जाते हैं. फिल्हाल मामला दर्ज कर लिया गया है और लुटेरों की पहचान की जा रही है. लेकिन इस मामले ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं, कि दिल्ली में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:समयपुर बादली में अवैध रूप से चलाए जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत