नई दिल्ली: किराड़ी इलाके में हुए अग्निकांड मामले में अब एक नया मोड़ भी आता हुआ दिखाई दे रहा है. इस अग्निकांड में कुल 9 लोगों की मौत हुई जिसमें 4 सदस्य मकान मालिक के थे और 5 किराएदार के परिवार थे. उदय चौधरी नाम का किराएदार यहां पिछले कई महीनों से रह रहे हैं. जिस वक्त यह आग लगी उदय ने तीन अलग-अलग लोगों को फोन करके खुद को बचाने की गुहार लगाई थी.
किराड़ी अग्निकांड: किराएदार के परिवार ने जताई साजिश की आशंका - दरवाजा बाहर से बंद
किराड़ी अग्निकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. हादसे के वक्त कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था.
कमरे का दरवाजा बाहर से था बंद
हादसे के वक्त उदय का परिवार जहां सो रहा था उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया गया था. यही वजह है कि परिवार और परिजन सभी इस पूरे मामले में साजिश का भी शक जता रहे हैं. परिजनों की माने तो मकान वाले के परिवार की आपस में बनती नहीं थी हर रोज घरेलू कलेश होता था. यही वजह है कि 7 दिन बाद उदय मकान खाली करने वाला था लेकिन उससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया. चुकीं कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था इसीलिए इस अग्निकांड में साजिश की भी आशंका जता रहे हैं.
इस मामले में परिजन साजिश की आशंका जता रहे हैं, इसलिए तमाम एजेंसी इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही साफ हो पाएगा कि किराड़ी अग्निकांड की आखिरकार असली वजह क्या है.