दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कादीपुर के सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर महिला शिक्षकों ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, देर रात तक धरना प्रदर्शन

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के कादीपुर स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ महिला शिक्षकों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी शिक्षकों ने बुधवार देर रात तक स्कूल परिसर के अंदर ही धरना दिया. उनका कहना था कि जब तक आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह वहां से नहीं हटेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 7:13 AM IST

कादीपुर सरकारी स्कूल की शिक्षकों ने शुरू किया धरना

नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिम दिल्ली के कादीपुर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सीनियर सेकंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर एक महिला शिक्षक ने यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं सभी शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन मंगलवार से शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी रहा और यह प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा.

सभी शिक्षकों का कहना है कि वाइस प्रिंसिपल पर पहले भी महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसे कई आरोप लग चुके हैं. इस संबंध में 13 महिला शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ महिला आयोग में भी लिखित में शिकायत दी थी. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब सभी शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है.

धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि जब तक वॉइस प्रिंसिपल को यहां से हटाया नहीं जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पत्राचार भी जारी रखेंगे. वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पिछले एक महीने से लगातार अलग-अलग विभागों में शिकायत दी जा रही है. एक महीने पहले महिला स्टाफ ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत महिला आयोग में की थी. इसके साथ ही अन्य विभाग में भी इस बाबत पत्र लिखे गए थे, लेकिन हैरानी की बात है कि इस संबंध में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण देर रात तक शिक्षकों को स्कूल के अंदर ही धरने पर बैठना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः MP का पांचवीं पास बदमाश कई राज्यों में करता था लूटपाट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को घर लौटने को कहा, लेकिन प्रदर्शन कर रहे शिक्षक वहां से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती और वाइस प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Election: 224 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद, नतीजे 13 मई को

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details