दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वजीराबाद में चोरी के आराेपी की पिटाई के बाद काटे बाल, फिर कराई नाले की सफाई - दिल्ली क्राइम की खबरें

वजीराबाद में चाेरी के आराेप में एक युवक काे लाेगाें ने तालिबानी सजा देने का वीडियाे वायरल हाे रहा है. वीडियाे में आप देख सकते हैं कि पोल में बांधकर युवक की पिटाई की गयी. उसे गंजा कर दिया गया. उससे नाली भी साफ करवायी गयी. इस दाैरान इलाके के लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे. Talibani justice in wazirabad

वजीराबाद में तालिबानी इंसाफ
वजीराबाद में तालिबानी इंसाफ

By

Published : Aug 19, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 8:14 PM IST

नई दिल्लीः वजीराबाद में लाेगाें का तालिबानी चेहरा (Talibani justice in wazirabad) सामने आया है. लाेगाें ने चोरी के आराेपी की खंभे से बांधकर पिटाई की (thief was beaten in wazirabad ). उसके बाल काट दिये. फिर उससे नाले की सफाई करवायी (drain cleaned by thief In wazirabad). इस दाैरान लाेग उसका वीडियाे बनाते रहे. सजा देने के बाद लाेगाें ने आराेपी काे छाेड़ दिया. पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी. इसका वीडियाे वायरल हाे रहा है.

वजीराबाद में तालिबानी इंसाफ.
बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार दोपहर उत्तरी दिल्ली के थाना इलाके के वजीराबाद की गली नंबर 9 की है. वजीराबाद के लाेगाें ने एक शख्स काे माेटर चाेरी करने के आराेप में पकड़ा. इलाके स्थानीय लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए आराेपी काे सजा देना शुरू किया. पहले खंभे से बांधकर पिटाई का वीडियो बनाया. उसके सिर के बालों को भी उस्तरे से जगह जगह से काट दिया गया. इस दौरान उसके सिर में कई जगह उस्तरा भी लग गया जिससे उसके सिर में खून आ रहा था.

इसे भी पढ़ेंःGreater Kailash इलाके में बाइक सवार युवकों ने महिला का बैग छीना, CCTV में कैद हुई घटना

जब भीड़ का मन पिटाई से भर गया तो उस आराेपी से नाले की साफई करवाई. कथित चाेर काे सजा देने के बाद पब्लिक ने छोड़ दिया. इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसपर पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है. पिटाई करने वाले लोगों ने कथित रूप से फेसबुक पेज पर इसका लाइव भी किया था. बहरहाल जिस तरह से लाेगाें चाेरी के आराेपी की पिटाई उससे उसका तालिबानी चेहरा सामने आ गया (Talibani justice in wazirabad). बता दें कि etv bharat वायरल वीडियाे की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details