नई दिल्ली:आज के दिन गणतंत्र दिवस के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली एक नया इतिहास तय करेगी. वहीं किसानों ने इस रैली को शुरू भी कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में ट्रैक्टर परेड के बीच टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है. यह झांकी बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर बनाई गई है.
चार शहीदों की प्रतिमाओं को किया गया शामिल
इस बारे में जानकारी देते हुए मनजीत सिंह ने बताया कि झांकी में उन शहीद सिखों की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है. जिन्होंने उनमें जोश भरने का काम किया है. चारों दिशाओं में 4 मूर्तियां बनाई गई है, जिसमें किसानों में जोश भरने वाले बाबा दीप सिंह के साथ दिल्ली को फतेह करने वाले बघेल सिंह, किसानों को जमीन दान करने वाले बंदा सिंह बहादुर और सिख राज के पहले जरनैल जस्सा सिंह अहलूवालिया शामिल हैं.