नई दिल्लीः देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच ऐसे कई चेहरे सामने आ रहे हैं, जो इस वैश्विक आपदा के समय उदहारण पेश कर रहे हैं. इस समय देश में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए शासन-प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.
लॉकडाउनः लोगों के साथ मिलकर जरुरतमंदों की मदद कर रहे पुलिसकर्मी - सुल्तानपुरी थाना
देशभर में कोविड-19 कहर बरपा रहा है. वहीं पुलिस, डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, पत्रकार और समाजसेवी इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है.
दिल्ली पुलिस का सामाजिक कार्य
वहीं कई सामाजिक संगठनों के लोग भी आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के जवान कुछ लोगों की मदद से जरूरतमंद व गरीब लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं.
बता दें कि ये लोग दिव्यांग हैं और देख नहीं सकते हैं. जिस वजह से इस लॉकडाउन में इन लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा इन लोगों की मदद के लिए खाना मुहैया कराना काबिले तारीफ है.
Last Updated : Apr 12, 2020, 7:46 PM IST