नई दिल्लीःबाहरी जिले में संगठित अपराध और अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep in Sultanpuri) के तहत जिले के डीसीपी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में थाने की टीम निर्देश का पालन करते हुए इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम सुल्तानपुरी इलाके के डी ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्होंने एक महिला को संदिग्ध हालत में देखा. वह घर के बाहर सफेद रंग का बैग लेकर बैठी थी.
टीम द्वारा उसके बैग के बारे में पूछताछ की गई लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 155 क्वार्टर शराब बरामद की गई. ये शराब हरियाणा बिक्री के लिए बनाई गई थी. पुलिस ने इसे जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया (sultanpuri police arrested woman smuggler). लगातार पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसका पति बेरोजगार है और परिवार में आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है. इसलिए अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए वह हरियाणा में शराब की दुकानों से अवैध शराब खरीदती और इन्हें दिल्ली में उच्च दरों पर बेचती है.
इसे भी पढ़ेंःपुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, 2 वाहन बरामद
जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक, आरोपी महिला दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहनेवाली है. आरोपी महिला पहले भी दो आबकारी अधिनियम के मामलों में शामिल रही है. फिलहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुल्तानपुरी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत दो जुआरी को भी गिरफ्तार किया है. सुल्तानपुरी थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान टीम ने सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र इलाके में दो जुआरी को देखा. खुले में ताश खेल रहे थे. टीम ने बिना समय गंवाए दोनों को मौके से पकड़ लिया. उनके कब्जे से 4220 रुपए की नकद जुआ राशि और ताश के पत्ते बरामद हुए. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.