नई दिल्ली:सुल्तानपुरी पुलिस ने मोबाइल लूट (Mobile robbery) की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
दरअसल दिल्ली पुलिस को सुल्तानपुरी एरिया में एक लड़की से शिकायत मिली कि एक महिला ने जबरदस्ती उसका मोबाइल उससे लूट लिया और वहां से फरार हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस की टीम ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद आखिरकार पुलिस उस महिला तक पहुंचने में कामयाब रही, जो लूट की घटनाओं को अंजाम देती थी.