नई दिल्ली:आज पूरे विश्व भर में 5 जून कोविश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के अलग इलाकों में कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 स्थित राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में स्कूल प्रबंधन ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस मौके पर स्कूली छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधरोपण कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.
इस दौरान स्कूली छात्रों ने अलग-अलग किस्म के पौधरोपण किया और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उनके बारे में भी बताया. साथ ही स्कूली छात्रों को जागरूक करने के उद्देशय से एक जागरुकता रैली भी निकाली गई, जो विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई गुजरी. एक ओर जहां पौधरोपण के माधयम से स्कूली छात्रों को पर्यावरण के जागरूक करने का प्रयास किया गया, वहीं दूसरी ओर जागरुकता रैली के जरिये आस पास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की.
जागरुकता रैली के दौरान स्कूली छात्रों ने अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण को बचाये रखने का भी सन्देश दिया. शिक्षकों ने भी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में समझाया. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बताया कि बच्चों का पर्यावरण के प्रति प्रेम बढे़ और वह पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़कर काम कर सके. शिक्षकों ने बताया कि इस दिन के लिए उन्होंने लंबे समय से तैयारी की थी.
इसे भी पढ़ें:World Environment Day: सिर्फ कानून बन रहा, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद नहीं हो रहा- डॉ. फैयाज खुदसर