दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

World Environment Day: रोहिणी में सरकारी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर किया पौधरोपण - DELHI NCR NEWS

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक सरकारी स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण किया. इस मौके पर स्कूली छात्रों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग किस्म के पौधे लगाए गए. साथ ही इस दौरान स्कूली छात्रों ने एक जागरुकता रैली भी निकाली और लोगों से पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 5, 2023, 7:02 PM IST

राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने किया पौधरोपण

नई दिल्ली:आज पूरे विश्व भर में 5 जून कोविश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर दिल्ली के अलग इलाकों में कई संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 स्थित राजकीय सर्वोदय सह शिक्षा विद्यालय में स्कूल प्रबंधन ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण किया. इस मौके पर स्कूली छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पौधरोपण कर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

इस दौरान स्कूली छात्रों ने अलग-अलग किस्म के पौधरोपण किया और स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को उनके बारे में भी बताया. साथ ही स्कूली छात्रों को जागरूक करने के उद्देशय से एक जागरुकता रैली भी निकाली गई, जो विभिन्न गलियों और चौक चौराहों से होती हुई गुजरी. एक ओर जहां पौधरोपण के माधयम से स्कूली छात्रों को पर्यावरण के जागरूक करने का प्रयास किया गया, वहीं दूसरी ओर जागरुकता रैली के जरिये आस पास के लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण की अपील की.

जागरुकता रैली के दौरान स्कूली छात्रों ने अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण को बचाये रखने का भी सन्देश दिया. शिक्षकों ने भी छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में समझाया. इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने बताया कि बच्चों का पर्यावरण के प्रति प्रेम बढे़ और वह पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़कर काम कर सके. शिक्षकों ने बताया कि इस दिन के लिए उन्होंने लंबे समय से तैयारी की थी.

इसे भी पढ़ें:World Environment Day: सिर्फ कानून बन रहा, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद नहीं हो रहा- डॉ. फैयाज खुदसर

गौरतलब हैं कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. इसका मुख्य उद्देश्य है पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक करना. इसी मकसद से स्कूल, कॉलेज और अन्य संसथान में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाता हैं. इसी मकसद से स्कूली छात्रों को जागरूक करने और उन्हें पर्यावरण के प्रति प्रेरित करने के लिए इस स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.

दिल्ली के शॉपिंग मॉल्स में मनाया गया पर्यावरण दिवस

दिल्ली के कई शॉपिंग मॉल्स में पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें द्वारका साथी वेगस मॉल में पर्यावरण चेतना और शानदार जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकर्षक गतिविधियों और कार्यशालाओं की एक दिवसीय श्रृंखला आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता और बेहतरीन जीवन शैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने विचारों को साझा करने वाली आकर्षक गतिविधियों, कार्यशालाओं और विशेषज्ञ वक्ताओं को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें:World Environment Day: देश भर में हरियाली क्रांति अभियान चलाकर दो करोड़ से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं पीपल बाबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details