दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में हो रही सहूलियत - सर्वोदय विद्यालय ऑनलाइन क्लास

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन में स्कूलों में ऑनलाइन क्लास का चलन शुरू हुआ. इस ऑनलाइन क्लास में उन छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिनके पास मोबाइल फोन की सुविधा नहीं थी. ऐसे ही छात्रों को रोहिणी सेक्टर-8 में सर्वोदय विद्यालय स्कूल प्रशासन द्वारा समार्टफोन वितरित किया गया, जिसके बाद इन छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने में काफी सहूलियत मिल रही है.

student reaction after getting smart phone by sarvodaya vidyalaya
स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में हो रही सहूलियत

By

Published : Jan 3, 2021, 3:19 AM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन ने देश की अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है. साथ ही महामारी ने देशभर में शिक्षा व्यवस्था को भी प्रभावित किया है. राजधानी दिल्ली के स्कूल लॉकडाउन से लॉक बंद पड़े हैं. स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों के सिलेबस को पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है. बावजूद इसके कई मध्यम वर्ग के छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

स्मार्ट फोन मिलने के बाद छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में हो रही सहूलियत

ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों के लिए सबसे बड़ी समस्या मोबाइल फोन का न होना है. बच्चों की इन्हीं समस्याओं को देखते हुए दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में सर्वोदय विद्यालय में बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा मोबाइल फोन वितरित किए गए. जिसके बाद छात्रों को अपनी पढ़ाई करने में काफी सहूलियत मिल रही है.

स्कूल की हो रही तारीफ

इन छात्रों का कहना है पहले ऑनलाइन क्लास लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. छात्रों का कहना है कि कई बार इनकी क्लास भी छूट जाती थी, लेकिन अब हर क्लास न केवल अटेंड करते हैं, बल्कि हर कंफ्यूजन भी दूर कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि मोबाइल फोन की उपलब्धता से अब वह हर समय अपने शिक्षक के साथ जुड़े रहते है. दूसरी अभिभावक भी स्कूल प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-मनीष सिसोदिया ने छात्रों को बांटे स्मार्टफोन, घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे पढ़ाई

गौरतलब है कि अभी हाल ही में रोहिणी सेक्टर-8 के सर्वोदय विद्यालय में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथों से उन बच्चों को मोबाइल फोन वितरित किए गए थे, जिनके अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराने में असमर्थ थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details