नई दिल्ली:मौर्या एंक्लेव इलाके में एक छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. छात्र मौर्या एंक्लेव में एक पीजी की दूसरी मंजिल पर रह रहा था, जिसकी बालकनी से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई(student died after falling from the second floor). छात्र का शव काफी देर तक गली में पड़ा रहा. किसी राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
मौर्या एंक्लेव में संदिग्ध हालात में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत - In suspicious circumstances in Maurya Enclave
उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार पुलिस को मौर्या एंक्लेव इलाके में गली में खून से लथपथ एक छात्र का शव पड़ा होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
![मौर्या एंक्लेव में संदिग्ध हालात में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17342635-104-17342635-1672308158901.jpg)
यह भी पढ़ें-संगम विहार फायरिंग मामले में फरार बदमाश को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा
उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस को मौर्या एंक्लेव इलाके में गली में खून से लथपथ एक छात्र का शव पड़ा होने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की पड़ताल कर रही है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक का नाम करुण बंसल है. वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार इलाके का रहने वाला है. मृतक के पिता दिनेश बंसल कारोबारी हैं. करुण पिछले कुछ समय से मौर्या एंक्लेव इलाके के टीयू ब्लॉक के पीजी में रह रहा था और नेताजी सुभाष पैलेस के एक शिक्षण संस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था. छात्र की मौत को पुलिस हत्या और आत्महत्या या फिर हादसे के एंगल से पड़ताल कर रही है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
वहीं पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए मृतक के परिवार, दोस्तों और मकान मालिक से भी पूछताछ करने में जुटी है. घटना से जुड़े तथ्यों को जुटाने के लिए पुलिस उनके मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाल रही है.
यह भी पढ़ें-संतनगर इलाके के एक घर से दिनदहाड़े लाखों नकदी और ज्वेलरी की चोरी