नई दिल्ली:12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों के आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अमन विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह दो विषयों में फेल हो गई थी. छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी थी. इसके लिए उसने नोट में माफी भी मांगी थी. यह नोट छोड़कर वह अपने घर से निकल गई थी.
जानकारी के अनुसार, सीबीएसई के परिणाम आने के बाद युवती दो विषय में फेल हो गई, जिसके चलते वह अपने घर से निकल गई. इस बात का पता चलने के बाद घरवालों ने उसको खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली. ऐसे में परिजनों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. इसकी बाद पुलिस की तलाश में रविवार को प्रताप विहार पार्ट 3 के पुलिया वाले बाबा मंदिर के सामने नाले से एक छात्रा का शव बरामद हुआ. मंदिर के पुजारी ने रविवार को सुबह नाले में एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुजारी ने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.