दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Girl Suicides in Delhi: 12वीं में दो विषय में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम - छात्रों के आत्महत्या करने के मामले

दिल्ली में एक छात्रा ने परीक्षा में फेल होने पर आत्महत्या कर ली. रविवार को उसका शव एक नाले से बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद छात्रा के घर में मातम पसर गया.

Student commits suicide after failing
Student commits suicide after failing

By

Published : May 14, 2023, 5:04 PM IST

परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की आत्महत्या

नई दिल्ली:12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद छात्रों के आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला अमन विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां एक 12वीं कक्षा की छात्रा ने सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह दो विषयों में फेल हो गई थी. छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले एक नोट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी थी. इसके लिए उसने नोट में माफी भी मांगी थी. यह नोट छोड़कर वह अपने घर से निकल गई थी.

जानकारी के अनुसार, सीबीएसई के परिणाम आने के बाद युवती दो विषय में फेल हो गई, जिसके चलते वह अपने घर से निकल गई. इस बात का पता चलने के बाद घरवालों ने उसको खूब तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली. ऐसे में परिजनों ने युवती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी. इसकी बाद पुलिस की तलाश में रविवार को प्रताप विहार पार्ट 3 के पुलिया वाले बाबा मंदिर के सामने नाले से एक छात्रा का शव बरामद हुआ. मंदिर के पुजारी ने रविवार को सुबह नाले में एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुजारी ने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें-12वीं कक्षा में फेल होने से दुखी छात्रा ने की आत्महत्या

फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है, लेकिन इस प्रकरण ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि आज की युवा पीढ़ी पर किस कदर परीक्षा, शिक्षकों और अभिभावकों का दबाव होता है, जिससे कि वह परीक्षा में फेल होने पर ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि सभी अभिभावक और शिक्षक बच्चों पर ऐसा दबाव न बनाएं.

यह भी पढ़ें-12वीं में एक विषय में आया कंपार्टमेंट तो छात्र ने दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details