नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली में एक बार फिर रफ्तार और कॉकटेल का डरावना खेल देखने को मिला. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में नशे में धुत कार चालक ने एक के बाद एक कई गाड़ियों में टक्कर मारी. घटना की सूचना सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपित कार चालक को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए भेजा.
Delhi Road Accident: नशे में धुत कार चालक ने कई वाहनों में मारी टक्कर, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - delhi police
दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक i20 कार चालक ने कई वाहनों में टक्कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
डॉक्टरों ने जांच में कार चालक की नशे में होने की पुष्टि की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानून कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 12 व 13 अगस्त की मध्य रात्रि सब्जी मंडी थाना इलाके में एक एक्सीडेंट की घटना सामने आई. पता चला कि एक कार चालक जिसका नाम कृष्णा (34) है, जोकि मथुरा का रहने वाला है. वह अपने दोस्त से कमला नगर इलाके में अपनी i20 कार से मिलने के लिए जा रहा था.
इसी बीच उसकी बेकाबू तेज रफ्तार कार एक अर्टिगा गाड़ी से टकरा गई, जिसे एक स्कूटी चालक ने देख लिया. जिसके बाद स्कूटी चालक i20 कार का पीछा करने लगा, तभी ओवरटेक कर स्कूटी चालक ने कार को रोकने की कोशिश की. तब कार चालक ने उसे भी टक्कर मार दी. उसके बाद बेकाबू तेज रफ्तार कार जब घंटा घर इलाके में पहुंचा तो एक ट्रक से टकरा गई. हालांकि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से तेज रफ्तार नशे में गाड़ी चलाने के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.