नई दिल्ली : दिल्ली के के.एन काटजू मार्ग इलाके में एक युवक की हत्या की कोशिश में फरार चल रहे बदमाश को रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टफ ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान गाजियाबाद यूपी के निवासी आकाश उर्फ बोनी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि जिले में सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को सख्त कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गई. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ को केएन काटजू मार्ग के हत्या के प्रयास के मामले में बीते 25 मार्च को एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर एसीपी ईश्वर सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर पवन कुमार की देखरेख में एएसआई नरेंद्र, एएसआई आनंदपाल, हेड कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल प्रवीन की एक विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी करके उससे दबोच लिया. पूछताछ करने और उसकी निशानदेही पर पिस्टल व कारतूस जब्त कर लिए गए.