नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान जाहिद के रूप में हुई है. मुठभेड़ में जाहिद के पैर में गोली लगी है. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पता चला कि जाहिद दिल्ली के मर्डर के दो अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है. इसकी तलाश लोकल थाना की टीम काफी अरसे से कर रही थी. यह लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहा था. इसके बारे में स्पेशल सेल की टीम भी पता लगा रही थी. इसी दौरान टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि जाहिद पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में किसी से मिलने के लिए आने वाला है.
इस सूचना को कंफर्म करते ही स्पेशल सेल की टीम वहां पहुंची और ट्रैप लगाया. जैसे ही जाहिद स्पेशल सेल की टीम के द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पास पहुंचा पुलिस टीम ने उसे तुरंत पकड़कर हिरासत में लेने की कोशिश की. लेकिन वह भागने लगा और उसने पुलिस से बचने के लिए पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की टीम ने बिना देर किए जवाबी कार्रवाई में जाहिद पर फायरिंग की जो उसके पैर में लगी और उसे वही मौके पर दबोच लिया गया.
वांटेड चीटर को पुलिस ने पकड़ा:दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर सहित कई इलाकों में धोखाधड़ी के एक वांटेड चीटर को द्वारका जिला के जेल बेल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राकेश के रूप में हुई है, यह हरियाणा के हिसार स्थित एक गांव में रह रहा था. इस पर पहले से दिल्ली के बुराड़ी, केएन काटजू मार्ग, उत्तम नगर, अमन विहार, भलस्वा डेरी आदि थाना में चीटिंग और ऑटो लिफ्टिंग के 10 मामलों में दर्ज हैं.