दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Diwali 2023: अवंतिका मार्केट में दिवाली को लेकर विशेष इंतजाम, बाजार लोगों से हुआ गुलजार

दिवाली के त्योहार को लेकर दिल्ली के बाजार में एक अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. मार्केट में दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. अवंतिका मार्केट को जगमगाती रोशनी के साथ सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. Diwali 2023, Diwali Sale

अवंतिका मार्केट में दिवाली को लेकर विशेष इंतजाम
अवंतिका मार्केट में दिवाली को लेकर विशेष इंतजाम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 6:27 PM IST

अवंतिका मार्केट में दिवाली पर विशेष इंतजाम

नई दिल्ली:देशभर में दीपावली को लेकर हर्ष का माहौल है. लोग पर्व को विशेष बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. राजधानी दिल्ली में भी इस पर्व को लेकर लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बाजार लोगों के लिए सजकर तैयार है. कुछ ऐसी ही स्थिति रोहिणी स्थित अवंतिका मार्केट में दिख रही है, जहां दिवाली को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. यहां दिवाली के मद्देनजर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

प्रकाश के इस महापर्व को देखते हुए बाजार को जगमगाती हुई रोशनी से सजाया गया है, ताकि यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके. बाजार में घुसते ही बाजार को रौशन करने के उद्देश्य से यहां चारों तरफ लाइटों से सजाया गया है. बीते लंबे समय से कोरोना के कारण आर्थिक मंदी से गुजरने के बाद इस बार बाजार गुलजार दिख रहा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार दिवाली काफी हद तक बेहतर रहने वाली है. इस बार लोग खरीददारी करने के लिए बाजार में निकल रहे हैं.

वहीं, बाजार में खरीदारी करने आए ग्राहकों ने बताया कि दिवाली को लेकर बाजार को अच्छे से सजाया गया है. साल भर के इस विशेष त्योहार में लोग बाजार जाकर खरीदारी करते हैं उस लिहाज से बाजार में ग्राहकों की रौनक साफ दिखाई दे रही है. हालांकि, कुछ लोग महंगाई को लेकर मायूस जरूर दिखाई दिए, लेकिन मार्केट की विशेष सराहना की.

बता दें, दीपावली में लोग जमकर खरीदारी करते हैं. लोगों को आकर्षित करने के लिए बाजार में विशेष तैयारी की जाती है. दुकानदार लोगों को अपनी ओर खींचने के लिए विशेष साज सजावट करते हैं. इसी को लेकर दिल्ली के अवंतिका मार्केट की जगमगाहट अलग से ही दिखाइ दे रही है. दुकानदारों के मुताबिक, दिवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आएगा, वैसे-वैसे बाजार भी और गुलजार होता जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details