नई दिल्ली:दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी लविश पांचाल के रूप में हुई है.
दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 14 अप्रैल को साउथ रोहिणी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि एक काली स्कूटी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध करने में प्रयुक्त स्कूटी की पहचान की. स्कूटी जनकपुरी थाने से चोरी की पाई गई, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज आधार पर झपटमार का चेहरा साफ देखा गया. सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्नैचर की पहचान कर उसे सुल्तानपुरी से धर दबोचा. आरोपी की पहचान लविश पांचाल के रूप में हुई. लविश की निशानदेही पर उसके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद कर लिया गया.
डीसीपी ने बताया कि लगातार पूछताछ करने पर लविश पांचाल ने खुलासा किया कि उसने छीना हुआ फोन ऋतिक को दिया है, जो मंगोलपुरी थाने का बीसी है. उसने आगे खुलासा किया कि वह पहले दुपहिया वाहन चोरी करता था और फिर चोरी के वाहन पर झपटमारी और चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग थाने के तीन मामलों को भी सुलझाया है. फिल्हाल अब पुलिस छीने गए फोन के रिसीवर ऋतिक को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.