दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कांग्रेस में हलचल, नॉर्थ वेस्ट सीट से कट सकता है राजकुमार चौहान का नाम! - rajkumar chauhan

दिल्ली की उत्तर पश्चिमी सीट से राजकुमार चौहान का नाम कटने की जानकारी मिल रही है. बताया जा रहा है कि इस सीट पर राजेश लिलोठिया के नाम पर चर्चा हो रही है.

दिल्ली कांग्रेस में हलचल, नॉर्थ वेस्ट सीट से कट सकता है राजकुमार चौहान का नाम!

By

Published : Apr 20, 2019, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अभी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया, लेकिन सूत्रों से एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि प्रदेश कार्यालय उद्घाटन के समय उत्तर पश्चिमी सीट से एक नाम कट गया है और किसी दूसरे नाम पर चर्चा हो रही है. उत्तर पश्चिमी सीट से राजकुमार चौहान का नाम कटने की जानकारी मिल रही है. राजेश लिलोठिया के नाम पर चर्चा की जा रही है.

उत्तरी पश्चिमी लोकसभा इलाके में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता राजकुमार चौहान के नाम पर जनता से वोट मांग रहे थे. पोस्टर्स पर राजकुमार चौहान के नाम के साथ प्रत्याशी लिख कर प्रचार किया जा रहा था. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि शनिवार दोपहर राजकुमार चौहान के नाम पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हलचल तो है ही साथ ही साथ हर कोई हैरान भी है.

राजकुमार चौहान की दावेदारी थी तय
जो खबरें निकल के सामने आ रही हैं उनसे ऐसा लगता है कि राजकुमार चौहान के चुनाव लड़ने की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं और इस बार उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से राजकुमार चौहान के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया का नाम भी चर्चाओं में आ गया है. जिसके बाद से उत्तरी पश्चिमी लोकसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है.

दिल्ली कांग्रेस में हलचल, नॉर्थ वेस्ट सीट से कट सकता है राजकुमार चौहान का नाम!

राजकुमार चौहान के नामांकन का समय भी लगभग तय हो चुका था तैयारियां पूरी हो चुकी थी जनता के बीच जाने की शुरुआत हो चुकी थी कई जनसभाएं कर चुके थे खुद को प्रत्याशी बता कर जनता से वोट मांग रहे थे अब ऐसे में अचानक पार्टी का यह फैसला ना सिर्फ उनके बल्कि उन के साथ जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए भी हैरान करने वाला है और ऐसे में देखना यह होगा कि जो कार्यकर्ता इस फैसले से नाराज हैं, उनको पार्टी किस तरीके से मनाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details