नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रेमनगर इलाके में एक कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. उसने पत्नी का पहले गला रेता, मर गई तो टुकड़े करके सेप्टिक टैंक में बहा दिया. इस मामले में अब नया खुलासा हुआ है.
हरदोई का एक परिवार दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में रहता है. 34 साल के कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर आशू की शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था, जिसके चलते आशू और उसकी पत्नी को बच्चों सहित परिवार ने घर से निकाल दिया. अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आशू पिछले तीन महीने से दिल्ली के किराड़ी इलाके में किराए पर रह रहा था.
पत्नी पर था शक
आशू को अपनी पत्नी सीमा पर शक था. पुलिस पूछताछ में आशू ने कहा कि पत्नी दिन-रात फोन पर लगी रहती थी. किसी से लगातार चैट करती थी और फोन हमेशा लॉक करके रखती थी. जब वो फोन दिखाने को कहता था तो मना करती थी.
21 सितंबर को किया था मर्डर