नई दिल्लीः राजधानी में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ हैं, वहीं लोग सार्वजनिक जगहों पर भी सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. सरकार भी गाइडलाइन जारी कर रही है, ताकि लोगों का बीमारी से बचाव हो सके. उसके बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं करते दिख रहे हैं. इसी बीच बाहरी दिल्ली के बख्तावरपुर गांव स्थित बैंक के पास लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे.
हर रोज यहां लोग इसी तरह लाइन में आकर खड़े होते हैं, जिससे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं होता है. यहां लाइन में खड़े लोगों से इस बारे में जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बैंक के ऊपर ही लापरवाही का आरोप लगा दिया. लोगों का आरोप है कि बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी सुबह समय पर नहीं पहुंच पाते, जिसकी वजह से लोगों में पहले अपना नंबर लगाने की होड़ होती है.