दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों का मूलभूत सुविधाओं की मांग पर विरोध प्रदर्शन - शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुविधाओं के लिए काम नहीं किया गया तो यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन रौद्र रूप भी ले सकता है.

protest of local people in Shahabad Dairy
शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2021, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों द्वारा अपनी मूलभूत सुविधाओं की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसके माध्यम से लोगों ने जनप्रतिनिधि के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही विधायक से लेकर सांसद तक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी सुविधाओं के लिए काम नहीं किया गया तो यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन रौद्र रूप भी ले सकता है.

शाहबाद डेरी में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

शाहबाद डेरी के स्थानीय लोगों को सांकेतिक प्रदर्शन

दिल्ली में भले ही कोई सरकार विकास के लाख दावे कर ले, लेकिन बावजूद इसके आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को अभी भी कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. इन्हीं को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मुद्दा शाहबाद डेरी का सामने आया है जहां लोगों को बिजली, पानी, सड़क, नाली सरीखे कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. इसी को लेकर शाहबाद डेरी की स्थानीय जनता ने शाहबाद डेरी स्थित दिल्ली टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के पास धरना प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-North MCD: बजट को लेकर विपक्ष का विरोध- 'जनता को धोखा देना जैसा'

अगर नहीं हुआ समाधान तो होगा आंदोलन

शाहबाद डेरी की जनता का यह विरोध प्रदर्शन भले ही सांकेतिक रूप से किया गया है, लेकिन लोगों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इसके बाद ही अगर उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन एक लंबे आंदोलन का रूप भी ले लेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details