नई दिल्लीः पश्चिम विहार ईस्ट थाना की पुलिस टीम कोरोना वायरस को लेकर विशेष सावधानी बरत रही है. थाने में आने वाले व्यक्तियों और पुलिसकर्मियों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया जाता है. साथ ही थर्मामीटर से शरीर का तापमान भी मापा जाता है. इसके अलावा एक नई तकनीक भी थाने में लाई गई है. जिसमें थाने में आने वाला हर व्यक्ति अपने जूतों को साफ करके थाने में एंट्री लेता है.
जूते और बेल्ट साफ करने के बाद ही होगी थाने में एंट्री सोडियम हाइपोक्लोराइट से साफ करवाए जा रहे जूते
साबुन और सैनिटाइजर से व्यक्ति के हाथ साफ करवाने के बाद थर्मामीटर से जांच की जाती है. इसके बाद थाने के गेट के बाहर रखे टब में पैर रखवाए जाते हैं. टब में सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल रखा गया है, जिसमें पैर रखने के बाद व्यक्ति के जूते और चप्पल साफ हो जाते हैं.
इसके साथ ही व्यक्ति के बेल्ट और कपड़ों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाता है, उसके बाद ही थाने में एंट्री दी जाती है. ऐसी तकनीक अभी तक केवल पश्चिम विहार ईस्ट थाने में ही देखने को मिली है.