नई दिल्ली:बीते 16 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों घिरी हुई है. यह फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. लगातार हिन्दू संगठन इस फिल्म के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित जी3एस सिनेमा के पास फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन शिवसेना की ओर से किया गया.
फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर अलग-अलग स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित जी3एस सिनेमा हॉल पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिल्म को बैन करने की मांग की. यह प्रदर्शन शिवसेना द्वारा किया गया.
यह प्रदर्शन शिवसेना के उत्तर पश्चिम जिला प्रमुख बन्नी सिंह के नेतृत्व में किया गया. बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी अपना आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.