दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Adipurush Row: फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर 'G3s Cinema' के पास शिवसेना का प्रदर्शन - Adipurush Movie

बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिल्म के विरोध में दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित जी3एस सिनेमा हॉल पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

G3s Cinema' के पास शिवसेना का प्रर्दशन
G3s Cinema' के पास शिवसेना का प्रर्दशन

By

Published : Jun 22, 2023, 7:55 PM IST

G3s Cinema' के पास शिवसेना का प्रर्दशन

नई दिल्ली:बीते 16 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों घिरी हुई है. यह फिल्म रिलीज के बाद से ही चर्चा में है. लगातार हिन्दू संगठन इस फिल्म के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित जी3एस सिनेमा के पास फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन शिवसेना की ओर से किया गया.

फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में प्रभास के अलावा कृति सेनन सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं. फिल्म आदिपुरुष को लेकर अलग-अलग स्थानों पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच गुरुवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 स्थित जी3एस सिनेमा हॉल पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. यहां प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और फिल्म को बैन करने की मांग की. यह प्रदर्शन शिवसेना द्वारा किया गया.

यह प्रदर्शन शिवसेना के उत्तर पश्चिम जिला प्रमुख बन्नी सिंह के नेतृत्व में किया गया. बड़ी संख्या में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा हॉल के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से भी अपना आक्रोश व्यक्त किया. लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.

धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप:फिल्म आदिपुरुष रिलीज के पहले से ही लगातार विवादों में है. फिल्म के कुछ डायलॉग्स के कारण लोगों में फिल्म के प्रति निराशा है. डायलॉग को लेकर लोगों के मन में आपत्ति है. हालांकि हंगामे के बाद विवादित डायलॉग्स को बदल दिए गए हैं. बावजूद इसके हिन्दू संगठन के लोग इस फिल्म को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. फिल्म का विरोध कर रहे लोग डायलॉग के बदलने पर भी संतुष्ट नहीं है, लोगो ने फ़िल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:बदल गए ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग, लेकिन नहीं थम रहा विवाद, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ट्रोल

ये भी पढ़ें:Adipurush : कृति सेनन की मां का 'आदिपुरुष' को सपोर्ट, बोलीं- गलतियां नहीं-भवानाओं को समझें, यूजर्स बोले- पहले अपनी बेटी को समझाओ

ये भी पढ़ें:Adipurush Row : 'महाभारत' के इस डायलॉग पर मचा था घमासान, मेकर्स ने एक रात में कोर्ट में सुलझा लिया था मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details