नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों के लिए अक्सर सड़क की समस्या आम बनी रहती है. ऐसा ही हाल दिल्ली के बुराड़ी का है. जहां सड़कों पर बरसात और नालियों का पानी भरने से सड़कें टूटी हुई हैं. पानी भरे होने से सड़क में गड्ढों का पता ही नहीं चलता, जिससे हादसा दोने का डर लगातार बना रहता है. इन्हीं टूटी हुई सड़कों की वजह से लोगों को चोट भी लगती है, लेकिन अब भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.
सालों से टूटी हैं सड़कें
इलाके के लोगों ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का इलाके पर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने स्थानीय पार्षद और विधायक से भी शिकायत की, लेकिन कोई भी जनता की सुनने को तैयार नहीं है. भलस्वा झील से मुकुंदपुर जाने वाली रोड टूटी हुई है, जिससे इलाके के लोगों का आना-जाना है और सड़क पर लाइट नहीं है. आसपास घना जंगल है. लोगों को रात बे रात इसी सड़क से डर के साये में आना पड़ता है.