दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, DCW और दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

दिल्ली महिला आयोग ने रोहिणी स्थित सिटी सेंटर मॉल में एक स्पा - 'द अट्रैक्शन स्पा' में स्पा के बहाने चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा

By

Published : May 21, 2019, 1:13 AM IST

Updated : May 21, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में धड़ल्ले से कई जगहों पर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं. ऐसे ही एक सेक्स रैकेट का दिल्ली महिला आयोग की हेल्पलाइन नंबर 181 ने भंडाफोड़ किया है.

रोहिणी के सिटी सेंटर मॉल में द अट्रैक्शन स्पा नाम के स्पा में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जिसका दिल्ली महिला आयोग की टीम ने छापेमारी करते हुए भंडाफोड़ किया है. दरअसल 18 मई को दिल्ली महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर 181 पर एक कॉल आई थी.

स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा

पत्रकार ने की मदद
डीसीडब्ल्यू ने कहा कि ये कॉल एक पत्रकार ने किया था जो एक गुप्त अभियान के तहत स्पा पर गया और उसने अपने को ग्राहक बताया. जिसके बाद पत्रकार को अलग-अलग दरों पर लड़कियां पेश की गईं. पत्रकार ने लड़कियों और स्पा प्रबंधन से बातचीत की रिकार्डिंग कर ली और इसकी सूचना तुरंत डीसीडब्ल्यू की एक टीम को दी.

11 लड़कियां बरामद
जिसके बाद डीसीडब्ल्यू ने पुलिस को बुलाया. डीसीडब्ल्यू की टीम और पुलिस ने स्पा के अंदर से 11 लड़कियों समेत कई आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया. जिसके बाद सभी लड़कियों को प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन लाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए.

पुलिस को DCW ने जारी किया नोटिस

कोई गिरफ्तारी नहीं
इस मामले में आईटीपीसी अधिनियम की धारा 3, 4 और 8 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. प्रशांत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि कर दी है.

पुलिस को DCW ने जारी किया नोटिस
डीसीडब्ल्यू की स्वाति मालीवाल का कहना है कि प्रॉस्टिट्यूशन राजधानी में लंबे समय से चल रहा है और दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे कई स्पा है जो कई ऐसी जगहों पर बने हैं जिनसे की उन पर संदेह जाना मुमकिन नहीं है.

वहीं स्वाति मालीवाल ने पुलिस को कोई गिरफ्तारी नहीं करने के कारणों का पता लगाने के लिए एक नोटिस जारी किया है. इसके अलावा एमसीडी को ये पता लगाने के लिए एक नोटिस जारी किया है कि क्या उनके द्वारा स्पा के खिलाफ पहले भी कोई शिकायत मिली थी और अगर शिकायत मिली थी तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

Last Updated : May 21, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details