नई दिल्ली:रोहिणी इलाके से अभी भी गरीब मजदूरों का पलायन जारी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. लोगों को अपने घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है, लेकिन ऐसे में पिछले 3 दिनों से गरीब मजदूर लगातार गुट बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं और आनंद विहार पहुंच रहे हैं.
आज भी रोहिणी इलाके से एक साथ सैकड़ों मजदूर आनंद विहार के लिए निकले, जिससे बीमारी फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ रहा है.
तस्वीरे सिस्टम पर खड़ी कर रही सवाल
लोग घरों के बाहर तक नहीं निकल सकते हैं, जो जहां है वहीं पर बंद है. लिहाजा ऐसे समय में भुखमरी एक बहुत बड़ी समस्या बन कर उभर रही है. राजधानी दिल्ली के हालात कुछ ऐसे ही है. खासकर दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वालों के हालात बद्तर नजर आ रहे हैं. ऐसे में हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि सिस्टम पर भी एक बहुत बड़ा सवाल खड़े कर रही है.