दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर लगा कई किमी. लंबा जाम, फंसे हजारों लोग - दिल्ली बॉर्डर पर जाम में फंसे लोग

किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर सील कर दिया गया है और सिंगल लेन के माध्यम से गाड़ियों की चेकिंग के बाद उन्हें दिल्ली में एंट्री दी जा रही है. इसकी वजह से करीब 5-6 किमी. लंबा जाम लग गया है. इस जाम में हजारों की संख्या में लोग फंसे हुए हैं.

Several km long jam on the Delhi haryana border
दिल्ली-सिंघु बॉर्डर

By

Published : Nov 26, 2020, 3:38 PM IST

दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर करीब 5 से 6 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, जिसमें हजारों की संख्या में गाड़ी फंसी हुई हैं. हालात देखने के बाद नहीं लगता कि 2 घंटे से पहले यह लोग दिल्ली बॉर्डर पार कर पाएंगे.

दिल्ली-सिंघु बॉर्डर पर लगा लंबा जा

सिंघु बॉर्डर पर लगा कई किमी. लंबा जाम

ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली-हरियाणा सिंघु बॉर्डर पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और जाम में फंसे लोगों से बात की. लोगों ने बताया कि यह जाम करीब 5 से 6 किलोमीटर लंबा लगा हुआ है और लोगों को जाम में रेंग-रेंगकर चलना पड़ रहा है. लोगों ने 50 मीटर की दूरी भी एक घंटे से ज्यादा समय में तय की है. अभी नहीं लगता कि यह आधा किलोमीटर की दूरी भी 2 घंटे से जल्दी पार कर पाएंगे. जाम की स्थिति काफी भयानक है और दिल्ली पंजाब से आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी मुस्तैदी की हुई है. जिसके बाद पूरा सिंघु बॉर्डर सील किया हुआ है और एक सिंगल लेन के माध्यम से गाड़ियों की चेकिंग के बाद उन्हें दिल्ली में एंट्री दी जा रही है.

जाम में फंसे हैं हजारों लोग

लोगों का कहना है कि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर पता है कि पंजाब से दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बंदोबस्त किया हुआ है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि इस जाम में कुछ बाहर से घूम कर आने वाले लोग हैं और कुछ शादियों से लौट कर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि यह जाम कब तक इस तरह बॉर्डर पर लगा रहेगा और पंजाब से दिल्ली आने वाले किसान बॉर्डर को पार कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details