नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता एक सीसीटीवी फुटेज दिल्ली के मंगोलपुरी से सामने आई है. सीसीटीवी में पुलिसकर्मी को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के सामने आने पर बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. बदमाशों का खौफ दिल्ली में इतना बढ़ गया है की वहां पुलिस भी सुरक्षित नहीं है.
6 अक्टूबर की घटना:सामने आए वीडियो में कुछ लोग एक शख्स को दौड़कर कर पीटते हुए नजर आ रहे है. जानकारी के मुताबिक लोगों की पिटाई का शिकार हुआ ये शख्स मंगोलपुरी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाला एक पार्टी के नेता है, जिस वजह से एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई. वीडियो बीते शुक्रवार 6 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है. अभी तक इस घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संबंध में जब अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो वो बचते नजर आए.