नई दिल्ली:दिल्ली के बुध विहार थाना अंतर्गत रिठाला इलाके से एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां रिठाला इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना गत रविवार की बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया हालांकि पुलिस ने उसे मामले में छानबीन करते हुए पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि युवक की पहचान दिल्ली के बेगमपुर निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने धर दबोचा है, जिसके साथ पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान नसीम अख्तर के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.