दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident in Delhi: रिठाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली में रिठाला रोड पर सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ लिया.

Scooty rider dies after being hit by a truck
Scooty rider dies after being hit by a truck

By

Published : Mar 13, 2023, 1:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बुध विहार थाना अंतर्गत रिठाला इलाके से एक बड़ा दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां रिठाला इलाके में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना गत रविवार की बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया हालांकि पुलिस ने उसे मामले में छानबीन करते हुए पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि युवक की पहचान दिल्ली के बेगमपुर निवासी अजय शर्मा के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने धर दबोचा है, जिसके साथ पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर की पहचान नसीम अख्तर के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव को कब्जे में लेकर रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बाइक फिसलने से हुआ हादसा

बता दें कि घटना एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में रिठाला रोड पर एक स्कूटी सवार गुजर रहा है, इस दौरान पीछे से एक डंपर आता है. तभी स्कूटी सवार युवक डंपर की चपेट में आ जाता है, जिसके थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो जाती है. इस हादसे से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें-दंपति को झगड़ा करना पड़ा महंगा, पड़ोसी की पिटाई से पति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details