नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है. दिल्ली के रोहिणी इलाके के एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल रोहिणी स्थित दिल्ली नगर निगम के अवंतिका सेक्टर 2 प्राइमरी स्कूल में क्लास टीचर की लापरवाही के चलते एक बच्ची की आंख में गंभीर चोट आई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 मार्च को KG क्लास में पढ़ने वाली मानवी ठाकुर को नर्सरी क्लास में बैठा कर पढ़ाया जा रहा था, क्योंकि जिस क्लास में बच्ची पढ़ती है उसकी टीचर क्लास में मौजूद नहीं थी. क्लास में पढ़ाई के दौरान दूसरी क्लास के बच्चे ने मानवी को आंख में पेंसिल मार दी, जिस कारण मानवी की आंख में गंभीर चोट आई. आनन-फानन में बच्ची को अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे गुरू नानक आई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.
मानवी के पिता से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्ची की आंख की पुतली में गभीर चोट आई है, जिसके कारण वो देख नही पा रही है. हालांकि इस बाबत डॉक्टर अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बच्ची के पिता का आरोप है कि क्लास टीचर निशा मामले को दबाने का दबाव बना रही है. वहीं क्लास के बच्चों को अपने क्लास में मौजूदगी होने के लिए डरा धमका रही है.