दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी के एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से स्कूली छात्रा चोटिल - बच्ची की आंख में गंभीर चोट

रोहिणी इलाके के एमसीडी स्कूल में एक शिक्षक की लापरवाही की वजह से एक छात्रा घायल हो गई है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि KG में पढ़ने वाली उनकी बेटी स्कूल गई थी. स्कूल में उसे उसकी कक्षा की जगह नर्सरी क्लास में बैठा कर पढ़ाया जा रहा था, क्योंकि उसकी टीचर क्लास में मौजूद नहीं थी. इस दौरान एक बच्चे ने पेंसिल से बच्ची के आंख में मार दी, जिससे वह घायल हो गई.

एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक स्कूली छात्रा हुई चोटिल
एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक स्कूली छात्रा हुई चोटिल

By

Published : Mar 27, 2023, 3:41 PM IST

एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक स्कूली छात्रा हुई चोटिल

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से शिक्षक की लापरवाही का मामला सामने आया है. दिल्ली के रोहिणी इलाके के एमसीडी स्कूल में शिक्षक की लापरवाही से एक स्कूली छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. दरअसल रोहिणी स्थित दिल्ली नगर निगम के अवंतिका सेक्टर 2 प्राइमरी स्कूल में क्लास टीचर की लापरवाही के चलते एक बच्ची की आंख में गंभीर चोट आई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते 15 मार्च को KG क्लास में पढ़ने वाली मानवी ठाकुर को नर्सरी क्लास में बैठा कर पढ़ाया जा रहा था, क्योंकि जिस क्लास में बच्ची पढ़ती है उसकी टीचर क्लास में मौजूद नहीं थी. क्लास में पढ़ाई के दौरान दूसरी क्लास के बच्चे ने मानवी को आंख में पेंसिल मार दी, जिस कारण मानवी की आंख में गंभीर चोट आई. आनन-फानन में बच्ची को अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे गुरू नानक आई हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.

मानवी के पिता से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण बच्ची की आंख की पुतली में गभीर चोट आई है, जिसके कारण वो देख नही पा रही है. हालांकि इस बाबत डॉक्टर अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. बच्ची के पिता का आरोप है कि क्लास टीचर निशा मामले को दबाने का दबाव बना रही है. वहीं क्लास के बच्चों को अपने क्लास में मौजूदगी होने के लिए डरा धमका रही है.

इसे भी पढ़ें:CBSE Board Exam 2023: 27 मार्च को 12वीं क्लास के 12 सब्जेक्ट का एग्जाम, 29 मार्च है महत्वपूर्ण

बच्ची के पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह का हादसा एक बच्ची के साथ भी हुआ था, जिसमे उसके चेहरे में चोट आई थी. साथ ही बच्ची के पिता ने कहा कि उनसे किसी एप्लीकेशन पर यह कह कर साइन करवा लिया गया है कि अगर आप साइन नहीं करते तो आपको पचास हजार रूपए इंश्योरेंस के नहीं मिलेंगे. जब इस मामले मे एमसीडी के एजुकेशन डिपार्टमेंट के उच्च अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो वो भी इस मामले में लीपा पोती करते हुए नजर आ रहे है.

फिलहाल पीड़िता के पिता ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही करने की बात कर रहे है. साथ इस मामले में संबंधित विभाग के अधिकारी यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि अभी इसमें जांच चल रही.

इसे भी पढ़ें:online Class in Delhi : माई स्टडी रूम के तहत ऑनलाइन क्लास की सुविधा लेंगे नौवीं से बारहवीं के छात्र

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details