नई दिल्ली: किराड़ी के प्रेम नगर-2 में खाली पड़ा MLA ग्राउंड हमेशा विवादों में रहा है. इसमें कूड़े की भरमार और जलभराव पिछले कई सालों से बना हुआ है. इस एमएलए ग्राउंड के तालाब में कई हादसे हो चुके हैं. इनको देखते हुए स्थानीय विधायक ऋतुराज झा ने डीडीए के अधिकारियों से मिलकर स्कूल के लिए जमीन ली, यहां बहुत जल्द एक एकड़ में 12वीं कक्षा तक स्कूल बनवाने का काम शुरू कराया जाएगा.
बच्चों को रेलवे लाइन पार कर जाना पड़ता है स्कूल
स्कूल पास करवा दिया गया है और कुछ ही महीनों में काम शुरू होगा. यहां के बच्चों को रेलवे लाइन पार कर स्कूल जाना पड़ता हैं. इसके कारण कई बार बच्चों के साथ हादसे भी हो चुके हैं. AAP के वार्ड-44 के अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि बाबा विद्यापति मार्ग स्थित एमएलए ग्राउंड में बारहवीं कक्षा तक का शानदार स्कूल अगले 2 से 3 महीनों में बनना शुरू होगा. इस MLA ग्राउंड में पौन 1 एकड़ जमीन पर सीवर पंपिंग स्टेशन बनेगा और एक एकड़ जमीन पर बारहवीं कक्षा का स्कूल बनेगा.