नई दिल्ली: किराड़ी स्थित प्रेम नगर के हिंद विहार फाटक पर मुंडका सरकारी स्कूल से घर आ रहे एक छात्र को कुछ बदमाशों ने घेरकर चाकू मारकर घायल कर दिया. इस दौरान घायल छात्र का बड़ा भाई बचाने आया, तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. घटना 17 मार्च शाम 6 बजे की है. स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद दोनों घायलों को दिल्ली पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित परिवार के बयान पर थाना प्रेम नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
स्कूल से आते समय हुई थी बहस
पीड़ित आशीष ने बताया छोटा भाई स्कूल से आया था. रास्ते में कुछ बदमाशों ने रोका और चाकू मार दिया. सूचना मिलने पर मां के साथ पहुंचा, तो मुझे भी चाकू मार दिया. छोटे भाई पर चाकू से दो और मुझ पर तीन वार किए गए. जिन बदमाशों ने चाकू मारा, वह सभी फरार हैं. योगेश ने कहा, उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी. स्कूल से आते हुए रास्ता रोका और थोड़ी बहसबाजी हुई.