नई दिल्ली: राजधानी के तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड के वजीराबाद इलाके में गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ये गलियां दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आती हैं, लेकिन इन्हें दिल्ली सरकार के विधायक फंड से बनाया जा रहा है.
केजरीवाल सरकार की ईमानदारी पर उठे सवाल! गलियों के निर्माण में लगा घोटाले का आरोप - ईटीवी भारत
तिमारपुर वार्ड के वजीराबाद इलाके में गलियों के निर्माण में लोगों ने घोटाले का आरोप लगाया है. लोगों का कहना गलियों में आरएमसी की मोटाई 4 इंच की जगह 2 इंच रखी जा रही है. 'वजीराबाद इलाके में गलियों के निर्माण में घोटाला'
ईमानदारी का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार है फेल!
लोगों ने इस पूरे मामले पर स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार ईमानदारी से काम कराने की बात करती है. दूसरी तरफ वहीं दिल्ली सरकार के काम में ही भ्रष्टाचारी उजागर हो रहा है.
वजीराबाद इलाके में गलियां बनाई जा रही हैं. इसमें आरसीसी बहुत कम डाला जा रहा है. इससे होगा ये कि कुछ ही दिनों में सड़क उखड़ जाएगी और इसकी हालत बद से बदतर हो जाएगी. चुनाव से पहले दिल्ली सरकार इलाके के छोटे-छोटे कामों को पूरा कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन स्थानीय लोग दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
विधायक पंकज पुष्कर की जानकारी में है मामला
इस मामले में जब स्थानीय विधायक पंकज पुष्कर से बात की गई, तो उनका कहना है कि इस तरह की शिकायत हमारे पास आई हैं और तुरंत ही शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को सूचित किया गया. उनसे गलियों के निर्माण कार्य में कोताही न बरतने की बात कही गई.
दिल्ली नगर निगम नियम के अनुसार गलियां बनाने में असमर्थ है तो गलियों का काम तुरंत रोक दें. काम में देरी हो सकती है लेकिन क्वालिटी से समझौता नहीं किया जा सकता है.