नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति पिछले काफी लंबे समय से खराब है. यहां तक कि निगम पिछले 3 महीने से अपने किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दे पाया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सरस्वती विहार के पार्षद नीरज गुप्ता के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा कि नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर आदेश गुप्ता के दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार जरूर आएगा.
'सीधे केंद्र से निगम के लिए फंड लाया जाए'
सरस्वती विहार के पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि आदेश गुप्ता निगम की हर एक परिस्थिति से वाकिफ है. ऐसे में हम लोग अब निगम की सभी समस्याएं के केंद्र तक सीधे स्पष्ट रूप से पहुंचा पाएंगे. साथ ही हम प्रयास कर रहे हैं कि सीधे केंद्र से निगम के लिए फंड लाया जाए. दिल्ली सरकार को बीच में कैरियर ना बनाया जाए. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार ने निगम के साथ पिछले 6 साल से भेदभाव किया है.