नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस (Sarai Rohilla Police) ने एक्सयूवी कार (XUV car ) से शराब (liquor) की 20 बोतल बरामद की है. जो हरियाणा के गुरुग्राम इलाके से खरीदी गई थी, जिसे कार चालक महंगी दर पर लोगों बेच रहा था. पुलिस टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी में मिली शराब (liquor) और कार को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को पकड़ा, 35 बोतल बरामद
उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप, बाबूराम, कॉन्स्टेबल जितेंद्र और अमित पिकेट ड्यूटी के दौरान गाड़ियां चेक कर रहे थे. उसी दौरान कांस्टेबल जितेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि महिंद्रा XUV 500 सिल्वर कलर की गाड़ी जो शास्त्री नगर इलाके में पार्क है. उसका कार चालक राहुल हरियाणा से शराब (liquor) लाकर बेच रहा है. सूचना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. पुलिस (Police) टीम ने अपने मुखबिर को शराब (liquor) लेने के लिए भेजा. पुलिस (Police) टीम ने आरोपी को शराब (liquor) बेचते हुए पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी में मिली शराब (liquor)और महिंद्रा XUV 500 गाड़ी को जब्त कर लिया.