दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sarai Rohilla: उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद, कार चालक गिरफ्तार - शराब

उत्तरी दिल्ली (North Delhi) की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस (Sarai Rohilla Police) ने एक्सयूवी कार (XUV car ) से शराब (liquor) बरामद की है. आरोपी शराब (liquor) बेचने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम इलाके से लाया था. सराय रोहिल्ला थाना पुलिस (Sarai Rohilla Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Sarai Rohilla Police seized 20 bottles of liquor from XUV car in North Delhi
शराब बरामद

By

Published : May 27, 2021, 9:08 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला थाना पुलिस (Sarai Rohilla Police) ने एक्सयूवी कार (XUV car ) से शराब (liquor) की 20 बोतल बरामद की है. जो हरियाणा के गुरुग्राम इलाके से खरीदी गई थी, जिसे कार चालक महंगी दर पर लोगों बेच रहा था. पुलिस टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी में मिली शराब (liquor) और कार को जब्त कर लिया है.

उत्तरी दिल्ली में एक्सयूवी कार से शराब बरामद

ये भी पढ़ें- अवैध शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने महिला आरोपी को पकड़ा, 35 बोतल बरामद


उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि हेड कांस्टेबल संदीप, बाबूराम, कॉन्स्टेबल जितेंद्र और अमित पिकेट ड्यूटी के दौरान गाड़ियां चेक कर रहे थे. उसी दौरान कांस्टेबल जितेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि महिंद्रा XUV 500 सिल्वर कलर की गाड़ी जो शास्त्री नगर इलाके में पार्क है. उसका कार चालक राहुल हरियाणा से शराब (liquor) लाकर बेच रहा है. सूचना की जानकारी अधिकारियों को दी गई. पुलिस (Police) टीम ने अपने मुखबिर को शराब (liquor) लेने के लिए भेजा. पुलिस (Police) टीम ने आरोपी को शराब (liquor) बेचते हुए पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी में मिली शराब (liquor)और महिंद्रा XUV 500 गाड़ी को जब्त कर लिया.


ये भी पढ़ें- अवैध शराब तस्करी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 60 बोतल शराब बरामद


आरोपी को भेजा जेल
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका नाम राहुल (32) है. वह शराब (liquor) बेचने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम इलाके से लाया था. गाड़ी में पुलिस (Police) को अलग-अलग ब्रांड की 20 महंगी बोतलें मिलीं और जिन पर छपा हुआ था कि इन्हें केवल हरियाणा राज्य में ही बेचा जा सकता है. पुलिस (Police) विभाग ने आरोपी पर शराब (liquor) तस्करी के मामले (दिल्ली एक्साइज अधिनियम के तहत) कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- Aya Nagar border : फतेहपुर बेरी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details