नई दिल्ली:सराय रोहिल्ला पुलिस ने 27 अगस्त को हुई फायरिंग और एक हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी और मृतक के बीच अवैध कारोबार को लेकर विवाद था. जिसके चलते आरोपी ने तलवार नाम के युवक को गोली मार दी थी.
27 अगस्त को सराय रोहिल्ला पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में एक शख्स पर फायरिंग की गई है. फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर दो गोली के खाली खोल और तलवार नाम का एक घायल शख्स मिला. जिसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक चश्मदीद ने बताया कि तलवार के पास शैलेश, आशीष, निजाम, सलमान और सानू मौजूद थे. किसी बात को लेकर इन सभी में झगड़ा हुआ. सानू ने अपनी पिस्तौल निकाली और तलवार को गोली मार दी और आसिफ ने भी उसके ऊपर फायर किया. इसके बाद ये सभी दिल्ली से फरार हो गए.
हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सराय रोहिल्ला थाना पुलिस इन सभी की तलाश कर रही थी, सभी ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए, लेकिन अपने फोन को सानू कभी-कभी ऑन करता था. पुलिस लगातार उसे ट्रेस कर रही थी, जिसकी लोकेशन कभी उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी दिल्ली अलग-अलग जगह आ रही थी. आखिरकार पुलिस को उसकी लोकेशन दिल्ली के नांगलोई की मिली.