नई दिल्ली:कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली के विभिन्न इलाकों में फैल गया है. जिसकी वजह से लोगों में खौफ और बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मॉडल टाउन थाना इलाके की न्यू गुप्ता कॉलोनी की आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने मॉडल टाउन थाने के पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सैनिटाइजिंग मशीन भेंट की.
मॉडल टाउन थाने में लगाई गई सैनिटाइजिंग टनल इन जगहों पर लगी पहले मशीन
यह मशीन थाने के गेट पर लगाई गई है, जिसके लगने के बाद थाने में आने वाला हर पुलिसकर्मी और आम नागरिक इस मशीन से सैनिटाइज होकर थाने में एंट्री करेगा. पहले इस तरह की मशीन दिल्ली की आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार के जरिये लगाई गई थी. उसके बाद बुराड़ी के लोगों ने भी इसी मशीन की तरह एक टनल का निर्माण किया, उसे बुराड़ी गांव के मुख्य गेट की एंट्री पर लगाया गया. ऐसी ही एक और टनल बनाकर बुराड़ी थाने को भेंट की ताकि पुलिस कर्मियों को भी करोना संक्रमण से बचाया जा सके.
लोगों ने की मशीन थाने को भेंट
मॉडल टाउन थाने के एंट्री गेट पर लगी सैनिटाइजिंग मशीन इलाके के लोगों ने पुलिस थाने को अपने खर्चे पर भेंट की है. जिससे थाने में आने वाले हर शख्स को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. उत्तरीपश्चिमी जिले के पुलिस थाने में लगने वाली यह पहली सैनिटाइजिंग मशीन है, जिसका निर्माण स्थानीय लोगों के जरिये किया गया है. साथ ही इसकी लागत करीब पचास हजार रुपये बताई जा रही है.
एडवाइजरी के बाद शुरू होगी टनल
हालांकि, इस प्रकार की टनल आजादपुर मंडी में लगाए जाने के बाद टनल के अंदर से गुजरने वाले लोगों को खुजली जैसी शिकायत के बाद बंद कर दी गई. एपीएमसी के अधिकारी ने बताया कि इस टनल में प्रयोग होने सैनिटाइजर से लोगों को कुछ परेशानी हो रही थी. उनके शरीर में खुजली जैसी शिकायत आ रही थी, जिसके चलते दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार इसे बंद कर दिया गया. अब अगली एडवाइजरी जारी होने के बाद ही टनल को चलाया जाएगा.