नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर की संगम पार्क थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक झपटमार को धर दबोचा. पुलिस ने इसके कब्जे से एक चाकू, दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस लगातार आरोप पूछताछ में जुटी हुई है.
ऐसे लगा आरोपी पुलिस के हाथ
नई दिल्ली:उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर की संगम पार्क थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक झपटमार को धर दबोचा. पुलिस ने इसके कब्जे से एक चाकू, दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए. पुलिस लगातार आरोप पूछताछ में जुटी हुई है.
ऐसे लगा आरोपी पुलिस के हाथ
बीते 4 सितंबर को लगभग साढ़े 10 बजे हेड कॉन्स्टेबल गिरधारी लाल, संगम पार्क के सीटी अमित के साथ भारत नगर में अपराध की रोकथाम के लिए गश्त कर रहे थे. लगभग साढ़े 10 बजे जब वे अंडरपास के निकट संगम पार्क मेन रोड पर पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध शख्स को देखा. पुलिस को देखते ही वह पीछे मुड़ा और तेजी से वहां से भागने लगा. गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों ने अन्य पुलिस स्टाफ को सचेत करते हुए आरोपी को थोड़ी दूरी तक पीछा करते हुए पकड़ लिया.
पहले से ही 3 मामलों में शामिल
पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक बटन सक्रिय चाकू और दो मोबाइल बरामद हुए. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान राजेंद्र उर्फ भिंडी के रूप में हुई. यह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से लगातार झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस तरीके की वारदातों को ही पूरी तरीके से रोकने के लिए लगातार पुलिस की गश्त जारी थी. पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिली. आरोपी राजेंदर पहले से ही चोरी के तीन मामलों में शामिल पाया गया था. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.