नई दिल्ली : बादली विधानसभा में सालों से रेलवे सड़क की बदहाल हालत थी. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब दिल्ली सरकार की ओर से सड़क को दोबारा से बनवाया जा रहा है. ताकि लोगों को रेलवे स्टेशन व दूसरे इलाकों में जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए दो करोड़ रुपये का फंड लगाया जाएगा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोड पिछले चार दशक से बदहाल है. पूर्व की सरकारों ने इसकी कोई सुध नहीं ली, जिसके चलते इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. टूटी हुई सड़क पर जलभराव के बीच से आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. कई बार बड़े हादसे भी होते थे और गाड़ियां भी पलट जाती थी. इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई. लेकिन किसी ने भी जनता के हित में काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें :रास्ते के लिए संघर्ष: वाल्मीकि बस्ती के लोग परेशान, DDA के खिलाफ किया प्रदर्शन