नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट-3 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता घर-घर जाकर श्रीराम मंदिर बनाने के लिए समर्पण निधि राशि अभियान चला रहे हैं. 1 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा.
'लोग इच्छा से दे रहे हैं राशि'
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा व्यापक स्तर पर समर्पण निधी इकट्ठा करने के लिए देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में रामभक्त अपने स्तर पर धनराशि को समर्पण करने में लगे हुए हैं. क्षेत्र के एक पंडितजी ने बताया कि हृदय में राम को बसाकर सभी भक्त काम में लगे हैं. राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों के घरों पर जाकर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. लोग स्वयं अपनी इच्छा से धनराशि दे रहे हैं, चाहे वह किसी भी मजहब का हो.