दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 11 के RWA ने उठाई थाना बदलने की मांग - रोहिणी सेक्टर 11 की RWA

रोहिणी सेक्टर 11 का एरिया शाहबाद डेयरी थाना एरिया से जोड़ा गया है, लेकिन सेक्टर 11 की RWA ने पुलिस थाना चंज करने की मांग उठाई है.

rwa-of-rohini-sector 11
RWA ने उठाई थाना बदलने की मांग

By

Published : Mar 4, 2021, 7:55 AM IST

नई दिल्ली:रोहिणी सेक्टर 11 की RWA ने थाना बदलने की मांग की है. RWA की मानें तोशाहबाद डेयरी थाना एरिया बिना किसी पब्लिक व्हीकल्स कनेक्टिविटी के सेक्टर 11 से करीब 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि रोहिणी सेक्टर 11 थाना पास में ही है. इसलिए थाना बदला जाना चाहिए.

पहले रोहिणी सेक्टर 11 का एरिया प्रशांत विहार थाने में लगता था, जिसे हटाकर शाहबाद डेयरी से जोड़ दिया गया. तभी से आरडब्लूए लगातार उपराज्यपाल को पत्र लिख रही हैं. RWA ने कहा कि कि यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में किसी भी क्राइम के बाद पुलिस को आने में काफी देर हो जाती है.

RWA ने उठाई थाना बदलने की मांग

पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में आए 240 नए कोरोना मामले, अब तक एक करोड़ 25 लाख टेस्ट

RWA ने कहा कि आम लोग भी थाने तक आसानी से नहीं पहुंच पाते हैं. इसलिए थाना पास होगा तो लोग आसानी जा आ सकते हैं. RWA ने कहा कि लोगों की परेशानी और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पास के पुलिस थाने के साथ रोहिणी सेक्टर 11 को जोड़ दिया जाए. ताकि पुलिस को भी गश्त करने में आसानी होगी और लोगों को भी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details