नई दिल्ली:रोहिणी सेक्टर 11 की RWA ने थाना बदलने की मांग की है. RWA की मानें तोशाहबाद डेयरी थाना एरिया बिना किसी पब्लिक व्हीकल्स कनेक्टिविटी के सेक्टर 11 से करीब 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है. जबकि रोहिणी सेक्टर 11 थाना पास में ही है. इसलिए थाना बदला जाना चाहिए.
पहले रोहिणी सेक्टर 11 का एरिया प्रशांत विहार थाने में लगता था, जिसे हटाकर शाहबाद डेयरी से जोड़ दिया गया. तभी से आरडब्लूए लगातार उपराज्यपाल को पत्र लिख रही हैं. RWA ने कहा कि कि यहां पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है, चैन स्नैचिंग जैसी घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में किसी भी क्राइम के बाद पुलिस को आने में काफी देर हो जाती है.