दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी: दिवाली के कूड़े को हटाने के लिए RWA ने चलाया सफाई अभियान

दिवाली के बाद दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर गंदगी फैल गई. जिसके बाद बुराड़ी इलाके के लोग सुबह से ही लोग झाड़ू लेकर गलियों में सफाई करते दिखाई दिए.

दिवाली के कूड़े की सफाई etv bharat

By

Published : Oct 28, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 5:32 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार में आरडब्लूए और निगम ने मिलकर कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया. दिवाली की अगली सुबह से ही लोग झाड़ू लेकर गलियों में सफाई करते दिखाई दिए.

आतिशबाजी का कूड़ा दिवाली वाले दिन सड़कों पर फैल जाता है, जिसको हटाने के लिए आज सुबह से ही चंदन विहार आरडब्लूए और निगम द्वारा गलियों में सफाई का कार्यक्रम चालू किया गया.

आतिशबाजी के बाद सड़कों पर फैली गंदगी

दिवाली की रात दिल्ली में जमकर आतिशबाजी हुई. इसी आतिशबाजी की वजह से सड़कों पर गंदगी और कूड़े का अंबार लग गया. जिसके बाद चंदन विहार कॉलोनी की गलियों में पटाखों का कूड़ा गंदगी के रूप में नजर आया था, लेकिन यहां पर आरडब्लूए और निगम द्वारा दीपावली की अगली सुबह ही सफाई अभियान चलाया. यह सफाई अभियान सुबह 8 से लेकर शाम 4 बजे तक चला.

दिवाली के कूड़े की सफाई

आरडब्लूए कार्यकारी प्रधान उमेश मंडल का कहना है कि दीपावली में आतिशबाजी के कारण गंदगी होना लाजमी है लेकिन उसको हटाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है. हमने ये काम किया है. स्थानीय निगम पार्षद और नॉर्थ जोन डिप्टी चेयरमैन कल्पना झा का कहना है की दीपावली के कारण आतिशबाजी से पूर्व वार्ड में गंदगी फैल गई थी जिसके लिए खास तौर पर कर्मचारी की छुट्टियों को कैंसिल कर सफाई अभियान चलाया गया.

Last Updated : Oct 28, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details