दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्थर मार-मार कर ले ली युवक की जान, रात के अंधेरे में फेंक गए लाश - delhi police

खून से लथपथ हालत में गौरव का शव डी ब्लॉक की जिस गली में पड़ा मिला वहां कुछ ही समय पहले कुछ लड़कों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं थी.

युवक की चाकु गोदकर हत्या

By

Published : Jun 10, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीती रात युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान गौरव (24) के रूप में की गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जाने क्या था मामला
24 साल का गौरव जहांगीरपुरी का रहने वाला था. बीती रात वो अपने दोस्तों के साथ बी ब्लॉक पहुंचा तभी पीछे से हथियार लेकर आए कुछ लोगों ने अचानक गौरव पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले गौरव पर पहले चाकू से फिर पत्थरों से हमला किया. हमले में गौरव की मौत हो गई.

युवक की चाकु-पत्थर मारकर हत्या

सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने गौरव के घर पर इस बात की जानकारी दी, जब परिवार ने शव को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. परिवार के लोग किसी भी आपसी रंजिश से इनकार कर रहे हैं.

खून से लथपथ हालत में गौरव का शव डी ब्लॉक की इस गली में पड़ा हुआ था. यहां कुछ ही समय पहले कुछ लड़कों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थी. इस गली में ही गौरव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मामले में स्थानीय निगम पार्षद अजय शर्मा परिवार वालों से मिलने पहुंचे और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.

Last Updated : Jun 10, 2019, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details