नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग थाना इलाके में शालीमार बाग फ्लाईओवर के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने एक लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. वारदात की जानकारी उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से पूछताछ के बाद ब्रिटानिया चौक से फ्लाईओवर और आदर्श नगर थाना इलाके तक के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. वहीं, पुलिस के हाथ एक अहम सुराग भी लगा है और पुलिस उसी के आधार पर जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा भी कर रही है. (Rs 23 lakh looted from two businessmen in Shalimar Bagh area)
दरअसल, आदिल और राशिद नाम के दो व्यक्ति लॉरेंस रोड के व्यापारी सुधीर गर्ग नाम के एक व्यापारी से करीब दस लाख रुपए लेकर वापस ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे थे. इन दोनों के पास तकरीबन 3,80,000 रुपये पहले से था. ब्रीजा कार से दोनों ही व्यापारी जैसे ही शालीमार बाग फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और पिस्टल की नोक पर गाड़ी की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग लेकर फरार हो गए. आदिल और राशिद का ग्रेटर नोएडा में ऑफिस है.