नई दिल्ली:दिल्ली में हुई बारिश के बाद रोहिणी की निगम पार्षद प्रीति अग्रवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि PWD के नालों की सफाई नहीं हुई, जिसकी वजह से सड़कों पर वाटर लॉगिंग हो रही है.
भाजपा की निगम पार्षद व उत्तरी दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर ने रोहिणी में दिल्ली सरकार द्वारा नालों की सफाई नहीे करकए जाने के आरोप लगाए. प्रीति अग्रवाल ने कहा कि लंबे समय से दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई है, जिस वजह से वाटर लॉगिंग हुई है. इसकी शिकायत विभागों को पहले ही दी गई थी, लेकिन विभागों ने जब नालों की सफाई नहीं की, तो उनके चालान भी नगर निगम द्वारा किए गए.
ये भी पढ़ें-नालों से गाद निकालने के नाम पर लूट, नहीं हुई सफाई: सौरभ भारद्वाज